युवतियों को दिया जाएगा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 

 युवतियों को दिया जाएगा निःशुल्क ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण 


 हाथरस

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा कार्यक्रम एवं सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशन में कौशल उन्ययन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सासनी में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के विकास खंड- सासनी के दयानतपुर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिनांक 21-12-2022 से 20.03.2023 तक सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सासनी के चेयरमैन लालता प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लालता प्रसाद जी ने कहा कि युवतियों के इस तरह के प्रशिक्षण में भाग लेना चाहिए। युवतियों को भविष्य में वह आत्मनिर्भर बन सके।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सासनी के चेयरमेन प्रतिनिधि दीपेश ने कहा कि युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन माह के नब्बे दिवसीय के लिए निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के द्वारा चलाया जा रहा है, जिससे हमारी बेटियों को आगे भविष्य में वह आत्मनिर्भर रहेगी।

अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामवीर सिंह माहौर जी ने कहा कि छोटे-छोट कामों से ही हम आगे बढ़ सकते है। इस प्रशिक्षण से छोटे-छोटे रोजगार के आयाम खुलेंगे । इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होगी।

कम्प्यूटर प्रशिक्षक मोनी  रावत ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा चलाये  जा रहे । शिक्षा प्रशिक्षण के तहत  हम  पूर्ण रूप से युवतियों हेयर स्टाइल पेडीक्योर मेनिक्योर एडवांस मेकअप मेंहदी थेडिंग हेयरकट फेस पैक फेशियल का प्रक्षिक्षण देंगे। जिससे कि वह भविष्य में आगे बढ़े सके। 

प्रतिभाग करने वाले  प्रतिभागियों में काजल वषा , गीता रीना डौली, पूजा अम्बे , अन्नू , तपस्या , करिश्मा, पिंकी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2