ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत तथा 1 घायल

 ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत तथा 1 घायल

सिकंदराराऊ

 एटा रोड स्थित गांव टोली के पास सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे दो लोगों को अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई है। 

प्रीति पत्नी बृजेश कुमार निवासी गांव नगला मानधाती थाना हसायन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रवेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र राजपाल सिंह एवं उनका साथी राकेश पुत्र रामस्वरूप निवासी सुखरावली अलीगढ़ दोनों सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव टोली में चकला बेचने के लिए आए थे। वह चकला बेचकर अपने गांव जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे । तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । वहां मौजूद लोगों की सहायता से उन्हें उपचार के लिए सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से रवेंद्र सिंह को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में रवेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई जबकि राकेश का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। चालक ट्रक लेकर मौके से भाग जाने में सफल रहा। घटना की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई की पत्नी ने कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2