हवन यज्ञ है सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का आयतन: आचार्य सुभाष दीक्षित

 हवन यज्ञ है सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का आयतन: आचार्य सुभाष दीक्षित

आरसी हेल्थ केयर फार्मा पर हुआ आयोजन

सिकंदराराऊ

ब्रह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित आर सी हेल्थ केयर फार्मा द्वारा फर्म की वर्षगांठ और सफला एकादशी के उपलक्ष में सोमवार को संध्या संगीतमय कीर्तन एव हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आहूति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक रमेश चतुर्वेदी, निदेशक राजीव चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने विद्वान आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित के पावन सानिध्य में पूजा अर्चना करके किया। संगीतमय कीर्तन एवं हवन यज्ञ के बाद आरती व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां देने के दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहा। 

आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित बताया कि यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने से जन्म जन्मांतरों के पापों का नाश होता है। परिक्रमा से संपूर्ण तीर्थ का भी फल प्राप्त होता है। जिस स्थल पर यज्ञ होता है, वहां से कोसों दूर तक वातावरण भी शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि गलती करने के बाद क्षमा मांगना मनुष्य का गुण है, लेकिन जो दूसरे की गलती को बिना द्वेष के क्षमा कर दे, वो मनुष्य महात्मा होता है। श्री दीक्षित ने कहा कि ऋषियों की वैदिक विचारधारा को आत्मसात करने से मनुष्य लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। हवन यज्ञ हमारे लिए सर्वोपरि विधान है। हवन यज्ञ ही जीवन है। हवन यज्ञ संपूर्ण ब्रह्मांड का आयतन है। हवन यज्ञ की वैज्ञानिक व आध्यात्मिक उपयोगिता को जानकर जीवन में क्रियान्वित करने पर ही मानव कल्याण संभव है।

इस अवसर पर किशन स्वरूप चतुर्वेदी,रमेश चतुर्वेदी,मुनेश चतुर्वेदी,आशा चतुर्वेदी, ऊषा चतुर्वेदी,अरविंद कुमार शर्मा,विकास रावत,आशुतोष मिश्रा,विनय चतुर्वेदी,पंकज चतुर्वेदी,नरेश चतुर्वेदी,राजीव चतुर्वेदी, मित्रेश चतुर्वेदी, रितिक पांडेय,डॉ राकेश सेंगर, डॉ अवनीश यादव,शरद रावत, अनंत देव , हर्षित,सिद्धार्थ,युवराज,रुद्र पंडित,अर्जुन पंडित आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2