ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दर्दनाक मौत , एक घायल

 ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दर्दनाक मौत , एक घायल

सिकंदराराऊ 

हाथरस रोड पर एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं बाइक सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्पश्चात अनियंत्रित ट्रक ने वैगनआर कार को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे कार में बैठे लोग घायलों को एवं कार्यक्षेत्र रस्तोगी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

हेमंत कुमार पुत्र किशनलाल निवासी गांव दरियापुर थाना हाथरस जंक्शन अपने मित्र सोनू पुत्र आशीष कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर मिरहची एटा से अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक हाथरस रोड स्थित किसान सेवा केंद्र पर पहुंची तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हेमंत की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सोनू घायल हो गया । बाइक को टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक ने आगे जा रही है एक  कार को भी टक्कर मार दी । मौके पर लोगों की भीड़ जमा  हो गई।लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2