अज्ञात चोरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कूमल लगाकर तिजोरी उखाड़ी
तहसील परिसर में स्थित उपकोषागार के पास अज्ञात चोरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के पीछे से कूमल लगाकर प्रवेश कर लिया और कार्यालय की तिजोरी उखाड़ ली। भारी होने के कारण चोर तिजोरी को नहीं ले जा सके। हाथरस से आई डॉग स्क्वायड ने निरीक्षण किया। वह भी कोई सुराग लगा सका। मामले की नजाकत को देखते हुए भी एसओजी टीम ने निरीक्षण किया है।
तहसील परिसर में उपकोषागार के बराबर गारद भी तैनात रहती है। शनिवार की रात्रि सब रजिस्ट्रार कार्यालय के शौचालय में होकर अज्ञात चोर कूमल लगाकर कार्यालय में प्रवेश कर गये। कार्यालय में रखी तिजोरी को चोरों ने जमीन में से उखाड़ लिया। लेकिन उसका ताला नहीं तोड़ पाये। तिजोरी इतनी भारी थी कि चोर कुछ दूरी तक उसे ले जा पाये। सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह , सीओ डा आनन्द कुमार, उपजिलाधिकारी वेद सिह चौहान घटना स्थल पर पहुंच गये। एसओजी ने तिजोरी इधर उधर करना चाहा लेकिन वह भारी होने के कारण नहीं उठी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि चोरों की संख्या आदा दर्जन से ज्यादा रही होगी। चोरों ने यहां अभिलेखों को भी इधर से उधर किया है तथा फर्नीचर को भी इधर उधर किया गया है। हाथरस से डॉग स्क्वायड टीम प्रभारी धीरज कुमार गौतम, कपिल कुमार, अभय शर्मा , सचिन शर्मा , राकेश कुमार यादव, योगेंद्र कुमार द्वारा जांच पड़ताल की गई अभी तक कोई तहरीर सब रजिस्ट्रार की तरफ से नहीं दी गई है।
सब रजिस्ट्रार कहना है कि अभिलेखों की जांच की जा रही है। जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्ति निरीक्षक कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया था तथा आर के ऑफिस से कम्यूटर चोरी हुये थे। जिसका आज तक पता नही चला है।


एक टिप्पणी भेजें