टनकपुर तथा मथुरा जंक्शन के मध्य संचालित ट्रेन का सिकंदराराऊ में ठहराव शुरू किए जाने की मांग
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर टनकपुर से मथुरा जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन का ठहराव किए जाने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक के नाम संबोधित एक ज्ञापन शनिवार को स्टेशन मास्टर को सौंपा गया । नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी ने भी मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर को इस संबंध में पत्र लिखकर टनकपुर तथा मथुरा जंक्शन के मध्य संचालित ट्रेन का ठहराव शुरू किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि टनकपुर से मथुरा जंक्शन तक संचालित होने वाली ट्रेन का ठहराव सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रहा है। जिसके कारण सिकंदराराऊ के नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जबकि सिकंदराराऊ तहसील जनपद हाथरस में सबसे बड़ी तहसील है। जिसके अंतर्गत 4 न्यायालय एवं मुंसिफ न्यायालय स्थापित है। इसके अतिरिक्त 7 बैंक एवं सरकारी, अर्द्ध सरकारी 175 विद्यालय संचालित हैं तथा सिकंदराराऊ से होकर नेशनल हाईवे दिल्ली कानपुर गुजर रहा है। सिकंदराराऊ से जनपद एटा से भी काफी लोगों का रेलवे स्टेशन के माध्यम से आना आना जाना रहता है। अतः उक्त ट्रेन का सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव किया जाना चाहिए ताकि नगर एवं तहसील क्षेत्र की जनता को आने जाने में सुविधा मिल सके और किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
ट्रेन का ठहराव की मांग करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख देवदत्त वर्मा , धर्मेंद्र कुमार, अजब सिंह , भानु प्रकाश, महिपाल सिंह, अभिषेक यादव, अजय यादव, अमित यादव, मुनेश कुमार, बहादुर सिंह चौधरी, पंकज यादव ,बंटी कश्यप, शालिग्राम, मोहित कुमार, सत्यपाल सिंह , प्रदीप कुमार, शिशुपाल सिंह , कमल सिंह ,बंटी गोस्वामी, जीतू, हरिओम यादव , महेश चंद्र, राम विरेष, विकास कुमार, मौजीराम आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें