वैन की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोग घायल
कासगंज रोड पर गाँव हबीपुर के पास मोटरसाइकिल से कासगंज जा रहे युवक को एक वैन ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल खाई मे जा गिरी । बाइक पर सवार विरमा देवी उम्र 60 वर्ष निवासी नगला नरी कासगंज व मोटरसाइकिल चला रहे राजकुमार निवासी ईसेपुर नौरथा भी घायल हो गये । मोटरसाइकिल भी क्षति ग्रस्त हो गयी । राजकुमार अपनी मौसी के यहाँ बिरमा देवी को छोडने मोटरसाइकिल से नौरथा ईसेपुर से नगला नरी कासगंज जा रहा था ।हबीरपुर के निकट पहुचा ही था तभी सिकंदराराऊ से जा रही वैन ने पीछे से टक्कर मार दी।


एक टिप्पणी भेजें