नहर में गिरी बोलेरो गाड़ी, तीन लोगों की मौत से गांव मूडा नौजरपुर में छाया मातम
कोतवाली क्षेत्र के गांव मूडा नौजरपुर के 3 लोगों की कासगंज के पास हजारा नहर में बोलेरो गिरने से एक साथ मौत से गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मूडा नौजरपुर निवासी दामोदर सिंह अपनी पुत्रवधू उषा पत्नी वीरेश को बीमार होने के कारण उपचार कराने के लिए कासगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर रविवार की शाम करीब 7:00 बजे बाईपास होते हुए गांव लौट रहे थे। अतरौली बाईपास से नदरई की ओर आते समय उनकी बोलेरो गाड़ी असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ती हुई 50 फीट गहरी हजारा नहर में गिर गई। हालांकि नहर में पानी नहीं था। ऊंचाई से गिरने के कारण बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर कासगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार सवार दामोदर सिंह एवं संजय 35 वर्ष पुत्र ठाकुरदास व मथुरी 42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह को कासगंज के अस्पताल में भर्ती कराया । जहां संजय एवं मथुरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दामोदर सिंह 65 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के पश्चात गांव में तीनों मृतकों के शव एक साथ लाए गए तो गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मातम के चलते गांव में चूल्हे नहीं जले । गांव में माहौल पूरी तरह गमगीन नजर आया। सभी लोगों की आंखें नम थी।





एक टिप्पणी भेजें