प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने नगरपालिका की टीम के साथ की छापेमारी, जुर्माना वसूला

 प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने नगरपालिका की टीम के साथ की छापेमारी, जुर्माना वसूला

सिकंदराराऊ 

अधिशासी अधिकारी श्री चंद ने नगर पालिका परिषद की टीम के साथ प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत जीटी रोड, गांधी गंज, गुड़ मंडी, पुराना बाजार में छापेमारी करके प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं थर्मोकोल की 8 किलोग्राम सामग्री जब्त की गई  प्रधान ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया ।

इस अवसर पर बिजेंद्र पुत्र हरनारायण से 2000 रुपए एवं गेंदालाल पुत्र भगवानदास से 500 रुपये जुर्माना वसूला गया । अधिशासी अधिकारी ने सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें और ग्राहकों को भी पॉलिथीन में सामान दें। शासन के पॉलिथीन विरोधी अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2