गणित दिवस  के अवसर पर  

  गणित दिवस  के अवसर पर  




अलीगंज स्थित, प्रतिष्ठत संस्थान  जी. डी. इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे "श्रीनिवास रामानुजन की 135 वी.वर्षगाठ "  को बड़े धुम -धाम और हर्शोलास के साथ मनाया गया ! साथ ही इस मौके को चार दिनों से विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ जैसे - गणित quiz, वाद विवाद, चित्र लेखन आदि का आयोजन किया गया! इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक


श्री सुल्तान सिंह यादव जी ने श्री रामानुजन जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया, तथा अपने भाषण के माध्यम से सभी को गणित दिवस की शुभकामना देते हुये इस तरह की प्रतियोगिताओ को हमेशा कराते रहने की बात कही !!विद्यालय के कक्षा 1  से 11 तक छात्रों जैसे -देवान्श पांडेय, आरुश  चौहान्, आरध्य जैन, पारश, सुर्यान्श ,साहिल ,अक्षदीप ,आर्यन, अभिनव ,श्रुति,इशिता यादव, शालिनी ,रिया,व्याख्या, आस्था, कौस्तुक ,अनुस्का, प्रतिस्ठा,संचित गुप्ता आदि अपने भाषण के माध्यम से रामानुजन के जीवन का जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत किया!! विद्यालय के प्राचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडे जी ने रामानुजन  का जीवन परिचय देते हुये उनकेअपने जीवन के प्रति संघर्ष और गणित विषय से अथाह प्रेम के बारे मे बच्चों को बताया! उपप्रबंधक श्री  यश जी ने कहा कि रामानुजन जयन्ती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सभी रामानुजन के द्वारा  बताये गणित के गये नियमों को समझे और उनके जैसे गणित के नये सिधान्त विकशित करने का प्रयाश कर देश विदेश मे अपने देश का नाम रौशन करे !! 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण ,प्रबंधिका श्रीमती सुधा यादव, प्राचार्य त्रिपुरेश पांडेय, प्रदीप ,फ़रहान , विनय गुप्ता , विकास गुप्ता अनुभव, शिल्पी, अभयदीप ,अभय चौहान , ललित पाठक, मंदाकिनी अग्रवाल ,तनिशा, ज्योति गुप्ताअखिल प्रताप, आदिल, अभिषेक आदि मौजूद थे!!!


Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2