ब्रेकिंग कासगज/पत्नी के मायके चले जाने से नाराज़ युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली, रेफर
पुलिस ने घायल युवक को कासगंज जिला अस्पताल में कराया भर्ती
गंभीर हालत में चिकित्सको ने किया बेहतर उपचार को रेफर
एक सप्ताह पूर्व मायके गई थी युवक की पत्नी,
युवक ने शराब पीकर अवैध तमंचे से कोख पर रखकर मारी गोली
सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोली गांव का रहने वाला है युवक।
एंकर --- कासगंज जनपद में एक सनकी पति ने पत्नी को मायके चले जाने से नाराज़ होकर खुद को गोली मार ली, गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस द्वारा कासगंज जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल काँलेज को रेफर किया गया है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नरौली गांव की है। बताया जा रहा है नरौली निवासी कौशलपुरी पुरी की पत्नी से घर में आपसी मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी नाराज़ होकर मायके चली गई, जिससे कौशलपुरी आते दिन शराब पीता रहता था, आज सोमवार की दोपहर को शराब पीकर घर में रखे तमंचे से खुद की कोख में गोली मार ली, युवक की मौसी की सूचना पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस में डालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंची। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा, विनोद कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार की बात बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया है क्योंकि मौसी ने बताया कि वह काफी दिनों से पत्नी चले जाने से परेशान था और आज उसने शराब पीकर आत्म हत्या करने के उद्देश्य से गोली मार ली।
वाईट-किरन देवी (,घायल की मौसी।)
वाईट-डा, विनोद शर्मा, (जिला अस्पताल।)



एक टिप्पणी भेजें