खेत में गेहूं की फसल की बुवाई को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी




सिकंदराराऊ : 

           थाना सिकंदराराऊ के गांव नगला महरी में एक पक्ष दूसरे के खेत में गेहूं की फसल की बुवाई कर रहा था तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया जिसको लेकर जमकर चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी |

 मिथिलेश कुमारी पत्नी नेपाल सिंह निवासी कचौरा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपने पुत्र सचिन के साथ गांव नगला महरी अपने खेत पर गेहूं की फसल की बुवाई करने गई थी जब मैं खेत पर पहुंची तो मैंने देखा कि वहां पहले से मौजूद मेरे जेठ श्योराज सिंह पुत्र दरबारी लाल अपने दोनों पुत्र विजय और सीटू के साथ मेरे खेत में गेहूं की फसल की बुवाई कर रहे थे जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे पुत्र और मेरे साथ गाली गलौज की और लाठी डंडों से मारा और उसके साथ मेरे पुत्र सचिन का कुल्हाड़ी से सर फोड़ दिया | जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया |



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2