नवागंतुक पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशू माथुर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हाथरस, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र के सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, बैनीगंज, घंटाघर, आगरा रोड आदि मुख्य बाजारों/स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया । महोदय द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र मे सतर्क दृष्टि रखने हेतु एवं भीड़-भाड़,मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों व एन्टी रोमियो टीम की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिए गए ।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें