स्कूटी सवार ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल

सिकंदराराऊ:

       सिकंदराराऊ के जीटी रोड़ स्थित हुमेरा मैरिज होम के सामने रोड़ पर स्कूटी सवार  युवक को टक्कर मार दी | जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | 

मुस्तकीम पुत्र इक़बाल जीटी रोड़ स्थित हुमेरा मैरिज होम के सामने अपनी दुकान जा रहा था |पंत चौराहे की तरफ से तेज गति से आ रही स्कूटी ने टक्कर मार दी | जिससे मुस्तकीम गंभीर रूप से घायल हो गया | घायल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया  जहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया  |



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2