दिल्ली एटा हाईवे स्थित जीटी रोड पर डम्पर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई | मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
आपको बता दे कि करन पुत्र मोहर सिंह,शिवम पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला गौसगंज और अक्षन पुत्र मोहम्मद नवी निवासी मटकोटा गांव मुगलगढ़ी स्थित मधुसूदन डेयरी पर कार्य करके थे | तीनों युवक शाम 5:00 बजे बाईक से घर लौट रहे थे| एटा की तरफ से आ रहा तेज गति से अज्ञात डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी | जिससे तीनों नीचे गिर गए | राहगीरों की मदद से तीनों को उठाया गया और एक घंटे तक यातायात बंद रहा |राहगीरों द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पुलिस को सूचना दी गई | सिकंद्राराऊ उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी, कस्बा इंचार्ज मनु यादव मौके पर पहुंच गए | मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने सबसे पहले यातायात को सुचारु रूप से शुरू कराया | अधिकारीयों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया| जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया | शव को अपने कब्जे में लेकर हाथरस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
@samachar24news





एक टिप्पणी भेजें