भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की 100 वीं जयन्ती पर उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

हाथरस। 

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयन्ती (सुशासन दिवस) के अवसर पर पुलिस लाईन हाथरस में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

 पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की 100 वीं जयन्ती (सुशासन दिवस) के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन हाथरस में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर, उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार यादव व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे । 

सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को क्वार्टर गार्द में लगी सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक  द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । इस दौरान श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में किए गए योगदान को याद किया तथा बताया कि वे एक महान राजनेता थे, जो भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे । वे अपनी उत्कृष्ट कविताओं, ओजस्वी भाषणों, और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। उनका योगदान भारत की राजनीति और विकास में अमूल्य रहा है। उनका जन्म दिवस 25 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है, जिसे "सुशासन दिवस" के रूप में भी मनाया जाता है। उनके आदर्शों को स्मरण कर सभी पुलिसकर्मियों को सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिये प्रेरित किया ।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना/कार्यालय/शाखा प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना/कार्यालय में  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों व राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2