थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर के पास एक कंटेनर ने सवारी से भरे मैजिक को टक्कर मार दी जिससे मैजिक सवार सात लोगों की मौत हो गई तथा 14 लोग घायल हो गए ।घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये व गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए हैं।
मंगलवार की दोपहर एक मैजिक हाथरस से सिकंदरा राव की ओर सवारियां लेकर आ रहा था तभी थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर ग्राम जैतपुर में पशुपतिनाथ कोल्ड स्टोरेज के पास सामने से आ रहे कंटेनर ने मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से मैजिक खाई में जाकर पलट गया। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतकों के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं जिलाधिकारी हाथरस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना का तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी की गई एवं अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशल-क्षेम जाना तथा घायलों के समुचित उपचार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें