सोमवार को सादाबाद में हुई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इसी के साथ हाथरस व्यापार प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष अनुज गुप्ता, सिकंदराराऊ तहसील अध्यक्ष मयंक उपाध्याय, तहसील महामंत्री दिलीप ठाकुर, सिकंदराराऊ ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह यादव, ब्लॉक महामंत्री फाइक अली बेग और हसायन ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पुंडीर, महामंत्री हरवीर कुमार बनाये गए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। किसानों और मजदूरों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवती देवी , प्रदेश महामंत्री चौधरी रविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष शैलू चौधरी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें