सिकंदराराऊ में स्थित वर्तमान में गौशाला के स्थान पर ही गौशाला का निर्माण कराने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने जिलाधिकारी के नाम से उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग करते हुए बताया कि सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के अथक प्रयास से कान्हा गौशाला हेतु एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की स्वीकृति हुई है जिसकी डी पी आर शासन द्वारा मांगी गई है व जिसके निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चयन किया जा रहा है।
वर्तमान में पुरानी तहसील स्थित कान्हा गौशाला पर संचालित नगर पालिका की अस्थाई गौशाला के स्थान पर गौशाला का निर्माण कराया जाए। उक्त स्थान पर गौशाला हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध है व नगर के मध्य होने से नगर वासियों को गाय की सेवा करने में भी दिक्कत नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाकोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, भानु प्रकाश सक्सेना, अधिवक्ता युवराज सिँह चौहान, अधिवक्ता महेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, अनिकेत गुप्ता चंचल, सूरज वार्ष्णेय, प्रिंस गुप्ता, मोनू माहेश्वरी, प्रवीण वार्ष्णेय, अधिवक्ता रंजीत सिंह पौरुष, विक्रांत सोनी, आदि लोग उपस्थिति रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें