सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजीत सिंह के द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया तथा साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गयी। लेबर रूम में भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आयी गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जारी किए गए ई रुपये बाउचर को शत प्रतिशत रिडीम कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव को बढ़ाए जाने के लिए सिकंदराराऊ के अंदर फर्जी झोलाछाप डिलीवरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि जल्द ही एक्स रे टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी ।
जिससे जन समुदाय को एक्स रे की सुविधा मिल सकेगी। प्रतिदिन 50 एक्स रे किए जाएंगे। इसके साथ ही जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 100 दिवस टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन 200 बलगम परीक्षण कराए जाने तथा 60 वर्ष के ऊपर के लोगों का एक्स रे कराए जाने के लिए सभी सीएचओ ए एनएम और आशा के माध्यम से कार्य जाने के लिए कहा गया। टीवी पर सेंड करो 500 की जगह अब 1000 रुपये दिए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके वर्मा , मुकुल सिंह, सौरभ कुमार सैनी, सतीश सहगल आदि लोग उपस्थित रहे।
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें