युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें होती हैं विकसित

हाथरस। 

मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र हाथरस के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन मुरसान रोड स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में किया गया जिसमें क्लस्टर स्तरीय विजेताओं ने  प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री देवस्वरूप शर्मा जी मैनेजर लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

 मुख्य अतिथि  देवेंद्र शर्मा डायरेक्टर लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने अपने संबोधन में युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। साथ ही विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं के हितार्थ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया।                       रेफरी के रूप में अरविंद पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजा बनने के लिए मानसिक व शारिरिक शक्ति को बढ़ाने चाहिए। मानसिक शक्ति शिक्षा से व शारीरिक शक्ति मैदान में खेल से बनती है।

रेफरी अवनीश शर्मा ने कहा कि खेलों का शारीरिक का विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । यही एक ऐसी विधा है जिसमे कोई आरक्षण नही है।

 जितेंद्र कुमार ने कहा कि युवाओ में धैर्य, अनुशासन, शालीनता व ज्ञान की प्रचुरता ही उनके मानसिक व शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रतियोगिता में बैडमिन्टन, साईकिलिंग, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वाॅलीबाल व कुश्ती विधाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस में वॉलीबॉल एवं कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें वाॅलीबाल विधा अन्तर्ग कलवारी टीम विजेता व कोटा की टीम उप-विजेता रही एवं कबड्डी में हाथरस की टीम विजेता एवं सासनी की टीम उपविजेता रही। 

  इसके अतिरिक्त कुश्ती, 400 मीटर बालक वर्ग दौड़, कबड्डी , बैडमिन्टन, 500 मी॰ साइकिलिंग प्रतियोगिता कल कराई जाएगी । कार्यक्रम का कुशल संचालन  जितेंद्र कुमार शर्मा जी ने किया। 

विजेता एवं उपविजेता टीमों को कल कार्यक्रम के समापन में सम्मानित किया जाएगा। विशेष सहयोग अर्जुन बघेल, रामू शर्मा, सौरभ, अजित, बंदना, मोनी, गौरव, सतेंद्र इत्यादि का रहा।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2