एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, टेंपो चालक घायल

सिकंदराराऊ : 

    कासगंज रोड़ स्थित गांव पंचौ के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टेंपो चालक टेंपो के नीचे आ गया | पूर्व प्रधानपति बबलू सिसौदिया की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया |

अनिल प्रजापति पुत्र हरिकुमार निवासी टीकरी कलां टेंपो चालक हैँ | वह टेंपो से अगसौली चौराहे से टीकरी कलां जा रहा था | 

गांव पंचौ के पास पहुंचते ही टेंपो अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिससे अनिल टेंपो के नीचे आ गया | वहां से गुजर रहे पूर्व प्रधानपति बबलू सिसौदिया ने अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया |




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2