कस्बे मे वीती रात्रि कस्बे के सिहोरी रोड स्थित मां मृदुल आनन्दमयी महिला आश्रम में ताला व मैन गेट का कुंडा तोड़कर अन्दर घुसकर वहां लगे कैमरे व मैन विद्युत के तार काटकर कमरे का ताला मय कुंदा के तोड़कर 7 मोबाइल फोन एक ई रिक्शा ले गये। वहीं ठा.उपेंद्र सिंह मैमोरियल माध्यमिक विद्यालय से भी कमरे के कुंदों को तोड़कर एक आल्टीनेटर व आफिस में रखी सेफ को भी तोडा।तथा आश्रम के बराबर पूर्व प्रधान विजय सिंह के प्लाट से समर के पास बनी मुकेश यादव के ट्यूबैल का भी ताला तोडा वहीं कस्वे के सोरों गेट में 400 केबी का रखा ट्राली ट्रांसफार्मर से भी कीमती समान ले जाने में सफल रहे।
चोरी की घटना से कस्बे के लोगो में रोष व्याप्त है। चोरी की पता लगने पर नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकान्त कुशवाहा आश्रम व विधालय पर पहुँचे व जानकारी ली ।
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें