गुरुवार की देर रात्रि थाना सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित नगला विजन इंडियन पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, और एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कोतवाली सिकंदराराऊ के गांव नगला जलाल निवासी बंटी यादव पुत्र रामस्वरूप यादव हाथरस रोड स्थित रति के नगला फैक्ट्री में कार्य करता है, ज़ब वह अपने मित्र रामकुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी नगला विजन के साथ फैक्ट्री से कार्य करके लौट रहा था जैसे ही वह सिकंदराराऊ से 2 किलोमीटर पहले इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास पंहुचा तो रोड़ किनारे खड़े ट्रक में बाईक टकरा गयी, जिससे बाइक पर बैठे दोनों युवक नीचे गिर गए, राजगीरों की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने बंटी को मृत घोषित कर दिया और रामकुमार की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने बंटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें