देश के हित में मरमिट जाने का जोश जिंदा है

सिकंदराराऊ। 

 भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन शैलू यादव के आवास राधा नगर कालौनी में रामखिलाडी यादव की अध्यक्षता व  हास्यकवि पंकज पण्डा के संचालन में सम्पन्न हुई।  जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिओम यादव पूर्व विधायक सिरसागंज, भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के छविचित्र पर पुष्प अर्पित किये । 

 कार्यक्रम में समाजसेवी, कवि व अतिथियों को समिति के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ कवि शिवम अश्क की सरस्वती वंदना से हुआ । 

 कासगंज से पधारे शायर आतिश सोलंकी ने पढा। 

हमारे ही हम पर सितम ढा रहे हैं 

ये राहे वफा में मकाम आ रहे है...

कवि महेश यादव संघर्षी ने पढा

ज्ञान का दीपक जले वहां 

जहां पर भूमि पडी हो बंजर....

हास्यकवि पंकज पण्डा ने पढा

मतलब का जमाना है कोई नहीं है काम का

हर कोई दीवाना है बस बा बाही के नाम पर..........

शायर अब्दुल कदीर जिया ने पढा

फूल को हम कली समझ बैठे

मौत को जिंदगी समझ बैठे...

कवि शिवम अश्क ने पढा

देश के हित में मरमिट जाने का जोश जिंदा है

खून के बदले आजादी का जय घोष जिंदा है....

कवि धीरु वर्मा ने भी काव्य पाठ किया। 

 कार्यक्रम में शैलू यादव नेताजी, देवा बघेल, आकिब कुरैशी, अंशू यादव, शेखर पुंडीर, रिंकू यादव, अन्नू यादव, लव कुमार, राजकुमार सुशील, मनोज सविता, अरविन्द जादौन, तनू यादव आदि मौजूद थे।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2