नल से जल योजना के लिए सड़क की खुदाई करने से नागरिक परेशान

सिकंदराराऊ।

 नगर में करोड़ों की लागत से नल से जल योजना के तहत जल निगम सीसी सड़कों एवं इंटरलॉकिंग गलियों को खोदकर पाइप तो डाल रहा है। लेकिन उनकी मरम्मत का कार्य नहीं कर रहा। नगर के अनेक मोहल्लावासी खुदी हुई सड़क के मलवे के इधर-उधर बिखरने से  परेशान हैं। लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।

 केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नगर में पाइप लाइन डाली जानी थी । योजना हर घर में नल से पानी पहुचाना था। वैसे तो लोगों का कहना है कि नगर में इस तरह की पाइप लाइन डालने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि नगर के  70 फीसदी दी घरों में सब मर्सिबल बोरिंग कम कर रहे हैं ।ऐसे में इस योजना के पानी का लाभ लोग किस काम में करेंगे? 

बता दें कि आज से कई दशक पहले नगर में नगर पालिका की तरफ से पानी की बड़ी टंकी से पेयजल सप्लाई की जाती थी लेकिन जमीनी स्तर पर पाइपलाइन के खराब होने के बाद उसकी मरम्मत नहीं की गई। फलस्वरूप पाइपलाइन जाम होकर के बेकार हो गई। अब जल निगम नगर में चारों तरफ पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद कर पाइपलाइन डाल रहा है।

 नगर के मोहल्ला गौसगंज, भूतेश्वर कॉलोनी, नगला शीशगर, कृष्ण विहार , गढ़ी बुद्धू खान, राजकमल स्कूल रोड अनल कॉलोनी, समेत अनेक मोहल्ले ऐसे हैं जहाँ पाइपलाइन डालने के लिए सड़क तो खोद  दी गई है लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की गई है।लोगों का कहना है की जल निगम मरम्मत के कार्य के पैसे बचाना चाहता है। 

 पालिका चैयरमैन मुशीर अहमद ने कहा कि पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क को जल निगम ही ठीक करेगा।यदि वह ऐसा नही करता है तो ऊपर लिखा जाएगा।

मोहल्ला गौसगंज निवासी कर्मवीर सिंह ने कहा कि सीसी रोड तोड़कर पाइप डाली जा रही है। काटी गई सड़क को ठीक न करने से आवागमन में स्कूल छात्रों एवं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2