पावन पवित्र धरती प्रयागराज में महाकुंभ के काली सड़क स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर नगर में अलीगढ़ मंडल के प्रथम शिविर मां बगलामुखी भवन का शिलान्यासकर भूमि पूजन संपन्न किया ।
महाकुंभ में पहली बार आठवीं महाशक्ति मां पीतांबरा का आह्वान सनातन के शत्रुओं के विनाश हेतु करना सुनिश्चित हुआ है। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इस संकल्प के साथ इस यज्ञ की अवधि 1008 घंटे अर्थात 42 दिन की रखी है। बिना रुके बिना थमे अविरल चलने वाले इस महायज्ञ में उन्होंने संपूर्ण सनातनियों से आह्वान किया है कि सब की ओर से एक-एक आहुति संगम जैसे पवित्र पावन तट पर इस महाशक्तिशाली यज्ञ में अर्पण कर न केवल पुण्य कमाएं अपितु सनातनी होने का कर्तव्य भी निभाएं।
वर्तमान समय में चल रही परिस्थितियों एवं वातावरण अनुसार विधर्मियों एवं राक्षसों के विध्वंस हेतु युगों युगों से चली आ रही सनातनी परंपरा अनुसार मां बगलामुखी का आह्वान अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। संज्ञान ग्रहण करें कि जब-जब धर्म और अधर्म के बीच का युद्ध हुआ है तो पांडव से लेकर प्रभु श्री राम सभी ने आदि शक्ति मां बगलामुखी का आह्वान किया है।
पुज्य महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखाड़ा परिषद के शीर्ष नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में होने जा रहे इस विशाल एवं सर्व शक्तिशाली महायज्ञ में सभी लोग सादर आमंत्रित हैं । मां बगलामुखी की साधक व यज्ञाचार्य महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती पुरी की ओर से सनातनियों के शत्रु के विनाश के संकल्प को पूर्ण करने हेतु इस यज्ञ में सम्मिलित हो साक्षी अवश्य बनें।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें