अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटने से सात घायल , दो मोटर साईकिल सवार भी कार की चपेट में आकर गंभीर घायल

सिकंदराराऊ । 

दिल्ली कानपुर हाईवे पर स्थित मंडी समिति के पास तेज गति से अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहां से गुजर रहे दो मोटर साईकिल सवार भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में सवार सात लोग  घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से मोटरसाईकिल सवार प्रदीप, राजेश और कार में सवार निशा को चिकित्सकों ने गंभीर हालत में अलीगढ रेफर कर दिया। कार में सवार धर्मेंद्र पुत्र श्यामलाल, निशा पत्नी धर्मेंद्र, आयुष, रियांश, मीठी, प्रियांशु, नेहा,स्मिता और चालक आशीष कुमार निवासी बाँदा 

कार में सवार लोग अमेठी से अलीगढ़ आशीर्वाद समारोह में जा रहे थे। आज सुबह एटा रोड़ स्थित मंडी समिति के पास कार तेज गति होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई । कार में सवार 7 लोग और दो बच्चे घायल हो गए। वहां से गुजर रहे मोटर साईकिल पर सवार प्रदीप पुत्र राजेश, नितिन पुत्र सतीश थाना बाग़वाला एटा कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर पहुंच कर कोतवाली पुलिस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ से मोटर साईकिल पर सवार प्रदीप, राजेश और कार में सवार निशा की गंभीर हालत होने पर अलीगढ रेफर कर दिया गया।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2