बाजार से घरेलू सामान लेकर लौट रही महिला के साथ युवकों ने की अश्लीलता, फाड़े कपड़े

सिकंदराराऊ : 

 बाजार से घरेलू सामान लेकर लौट रही महिला के साथ नगर पालिका के पास पार्क के गेट पर रोककर युवकों ने  अश्लीलता की और कपड़े फाड़ दिये। कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हुआ है। 

 थाना सिकंद्राराऊ में अभियोग पंजीकृत कराते हुए सराय उम्दा बेगम निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार कि शाम पांच बजे उसकी पत्नी बाजार से घरेलू सामान लेकर अपने घर आ रही थी, जैसे ही वह नगर पालिका के पास पालिका के गेट पर पहुंची तो घर के पास रहने वाले सादिक पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ कालिया को साजिद पुत्र शरीफ शराब के नशे में  मेरी पत्नी को बुरी नियत से पड़कर छेड़खानी कर हरकतें की। जब मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने मेरी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए  जब मेरी पत्नी ने घर आकर सारी बात बताई तो मैं इसकी शिकायत लेकर सादिक के घर गया । 

 तभी घर में मौजूद सादिक, साजिद, मौसिम, अनस, रफ्फन चौधरी ने  पकडकर मुझे लाठी डंडों से मारा ।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2