नगर पालिका परिसर में सांसद अनूप प्रधान ने सुनी जन समस्याएं

सिकंदराराऊ : 

      सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित नगर पालिका परिसर में सांसद अनूप प्रधान ने क्षेत्र की जनता की जन समस्याएं सुनी,और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए । 

सुबह 11 बजे सांसद अनूप प्रधान ने नगर पालिका में पहुंचकर विकास कार्य और प्रशासनिक कार्यों का जायजा लिया। विकास को लेकर तत्काल रूप से संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए | पालिका को निर्देश देते हुए बताया कि सफाई कर्मियों के वेतन को जल्द से जल्द दिया जाए। 

 सांसद अनूप प्रधान ने जल निग के अधिकारी को सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द करने के लिए आदेश दिए । 

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी, नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी, अधिशासी अधिकारी श्री चंद्र, जे ई पारुल दीक्षित, मुख्य दवा व्यवसायी देवेंद्र राघव, हरीश सिसोदिया, राज वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2