नगर की कुलदेवी पथवारी बृजेश्वरी माता मंदिर पर युवा व्यापारी संजीव उर्फ बॉबी भैया द्वारा मां भगवती बृजेश्वरी प्रदोष की त्रयोदशी पर दुर्गा हवन फूल बंगला 56 भोग का आयोजन किया गया। नगर के धर्माचार्य श्री सुभाष दीक्षित के पावन सानिध्य में संजीव माहेश्वरी, सौरव माहेश्वरी ने यज्ञ बेदी में मानव जाति के कल्याण, बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार से हिंदुओं के जीवन रक्षार्थ कामना व संध्या कालीन महाआरती के पश्चात छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर पुजारी जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र शर्मा , बीरो लाला ,बबलू सिसोदिया, राजेश शर्मा, चेतन पंडित ,मीरा महेश्वरी आदि प्रबुद्ध जन मौजूद थे ।
@samachar24news



एक टिप्पणी भेजें