युवक ने मारपीट कर चाचा को किया घायल

सिकंदराराऊ । 

थाना सिकंदराराऊ गांव भूपालगढ़ी में एक युवक ने अपनी चाची के साथ मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गई । 

गाँव भूपालगढ़ी निवासी शेरा ने अपनी चाची कमलेश के साथ लाठी डंडे से मारपीट की । कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों की मदद से कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कमलेश कुमारी पत्नी गिरीश कुमार निवासी अलीगढ रोड़ स्थित भूपाल गढ़ी लगभग सुबह 7:00 बजे  घरेलू कार्य में व्यस्त थी। भतीजे शेरा पुत्र जमादार ने आकर अपनी चाची कमलेश के साथ अभद्रता एवं गाली गलौज की। कमलेश ने इसका विरोध किया तो कमलेश को लात घूसों व लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे कमलेश बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों की मदद से कमलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2