तीन माह पहले सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर दर्ज

सिकंदराराऊ। 

तीन माह पूर्व सड़क हादसे में अपनी बेटी की ससुराल जा रहे एक व्यक्ति की मौत के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है । 

चंद्रवीर पुत्र दुशासन निवासी गांव जुझारपुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 सितंबर 2024 समय करीब रात्रि 8:00 बजे जब प्रार्थी के पिता दुशासन पुत्र राम प्रकाश अपने गांव जुझारपुर से अपनी पुत्री रीना देवी की ससुराल स्थित गांव गढ़िया माजरा इकबालपुर थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस आ रहे थे। तभी पीछे की ओर से तेज व अनियंत्रित गति से आ रही मोटरसाइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी । जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंचे लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत होने के कारण दुशासन को मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया गया और 9 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई। पिता का अंतिम संस्कार करने के उपरांत दुर्घटना की  रिपोर्ट लिखने के लिए वह सिकंदराराऊ कोतवाली गया पुलिस तलम टोल कर रही है। डाक द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस को भी सूचना दी गई लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2