प्रतियोगिता में भागीदारी करने से होता है बच्चों का मानसिक विकास : मुनेश चतुर्वेदी


सिकंदराराऊ। 

ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में शुक्रवार को प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र शर्मा एवं प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्राइमरी वर्ग पहाड़ा प्रतियोगिता में साकिब प्रथम, रजा द्वितीय, अलसिफा तृतीय, जूनियर वर्ग सामान्य प्रतियोगिता में अनुज व मुबशिरा प्रथम, श्री कृष्ण बघेल द्वितीय, अनंत पुंडीर तृतीय, सीनियर वर्ग विज्ञान प्रतियोगिता में अदिति चतुर्वेदी प्रथम , वंश व प्रिया द्वितीय, निधी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर  इन सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 

प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। जिन बच्चों को आज पुरस्कार मिल रहे हैं, उन्हें आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी वहीं जो बच्चे इस बार प्रतियोगिता में किसी कारण से पीछे रह गए हैं उनको अगली प्रतियोगिता के लिए पूरे मनोयोग से तैयारी करनी चाहिए जिससे भविष्य में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें । 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, केके शर्मा, अनंत देव चतुर्वेदी, विवेक बघेल, प्रमोद बघेल, हरपाल सिंह यादव ,अनिल उपाध्याय, विशाल पचौरी ,उत्कर्ष पाठक, निशा नाज, अनम मलिक, सारिया, अनुपम तोमर , प्रीति, भावना, स्वेच्छा आदि उपस्थित थे।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2