कस्बा सिकंदराराराऊ के मोहल्ला ब्रह्माणपुरी निवासी मूलचंद सैनी की ह्रदयगति रुकने से मृत्यु हो गई | जिससे परिवार व समाज में शोक की लहर है |
मूलचंद्र सैनी पुत्र खूबीलाल सैनी निवासी मोहल्ला ब्राह्मणपुरी की दुकान राठी चौराहा स्थित सब्जी मंडी रोड़ पर थी | मूल चंद्र सैनी धार्मिक प्रवत्ति के व्यक्ति थे | वह धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे |
शनिवार की देर रात्रि एक दम मूलचंद के सीने में दर्द हुआ | स्वजन उन्हें अलीगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे | अकराबाद पर पहुंचते ही मूलचंद ने अंतिम सांस ली | मूलचंद के जाने से सैनी समाज में बहुत बड़ी क्षति हुई है |
इस अवसर पर ब्राह्मण नेता मित्रेश चतुर्वेदी,नरेश चतुर्वेदी, विशाल राज चौहान, राजीव चतुर्वेदी, डॉ राकेश सेंगर, नरेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, अन्नू सैनी,कपिल सैनी, विजय उपाध्याय एडवोकेट, आदि मौजूद रहे |
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें