14 जनवरी को होगा सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव

 

सिकंदराराऊ : 

सिविल बार एसोसिएशन सिकंदरराऊ का वर्ष 2025 चुनाव हेतु एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव कमेटी का गठन किया गया।  जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी सीपी शर्मा ,सहायक चुनाव अधिकारी अभय चौहान व अंकित यादव को नियुक्त किया गया। 

 मुख्य चुनाव अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी 2025 को सिविल बार एसोसिएशन का मतदान किया जाना है ,जिसमें पर्चा वितरण एक 1 जनवरी से 2 जनवरी  तक रहेगा । पर्चा जमा करना 3 जनवरी से 4 जनवरी तक रहेगा।आपत्ति व पर्चा वापसी 6 जनवरी  को रहेगी। पर्चा निस्तारण में घोषणा 7 जनवरी को रहेगा तथा मतदान 14 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तक रहेगा।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2