उप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत एडीजी ने किया बागला डिग्री कॉलेज व अक्रुर इंटर कॉलेज का निरीक्षण

हाथरस।

 गुरुवार को श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा आयोजित होने वाली उप्र लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा-2024 को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत बागला डिग्री कॉलेज व अक्रुर इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।इस दौरान उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुये परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा परीक्षा केन्द्रों के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आस-पास एकत्र न होने देने व परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तथा सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से संचालन व फुटेज की स्टोरेज के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।



@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2