पुरानी पेंशन बाली की मांग को लेकर सिकंदराराऊ के शिक्षक जंतर मंतर पर आयोजित धरने में हुए शामिल

सिकंदराराऊ। 

दिल्ली जंतर मंतर पर अटेवा के आह्वान पर सिकंद्राराऊ ब्लॉक इकाई के तमाम शिक्षक साथियों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर से लौटे शिक्षकों ने लामबंद होकर कहा कि वर्षों से चली आ रही पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के टेट की अनिवार्यता के निर्णय के विरोध में धरना प्रदर्शन में सिकंदरा राव से सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिभाग करके लौटे हैं। 

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री दुष्यंत यादव ने कहा कि हम निश्चित रूप से इस लड़ाई को जीत कर रहेंगे। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। वहीं 1 सितंबर 2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाप्त करने का अनुरोध किया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वह हमारी बात को  केंद्र सरकार के समक्ष रखें जिससे कि उत्तर प्रदेश के शिक्षकों का जो असमंजस बना हुआ है वह दूर हो और पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य कर सकें जिस कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सके। 

इस अवसर पर तनवीर अजहर,, ब्रह्माकुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, पी पी सिंह, कैलाश चंद , राजेंद्र सिंह, विनय कुमार , पिंटू, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, सेवानंद, योगेश शर्मा, मनोज कुमार , विपिन कुमार, संतोष कुमार आदि शिक्षक साथी मौजूद थे।




@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2