कासगज।
बाबू कल्याण सिंह जी के जन्म दिवस पर ग्राम नदरई मैं उनकी मूर्ति का किया गया अनावरण।
पिछड़ों के साथ अगड़ों के श्रधेय बन गए थे बाबू कल्याण सिंह।
खबर यूपी के जनपद कासगंज से है जहाँ आज पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कल्याण सिंह जी के जन्म दिवस पर उनकी कर्मस्थली के रूप मैं याद किये जाने वाले जनपद अलीगढ़ ,एटा व कासगंज मैं विभिन्न वर्गों के लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यकाल मैं कराए गए विशिष्ट कार्यों को याद किया गया ,पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व गवर्नर बाबू कल्याण सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आज नदरई गांव स्थित चौराहे पर उनकी मूर्ति का अनावरण कर सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने मीडिया के सामने उनके मुख्यमंत्री रहते बाबरी मस्जिद के ध्वस्तीकरण को याद किया कि किस प्रकार उन्होंने अपना इस्तीफा तत्कालीन राज्यपाल को सौंप दिया और कहा कि वो भगवान श्री राम के भक्तों पर गोलियां नही चलवा सकते और दायित्व का निर्वहन न कर पाने के कारण अपना और अपनी सरकार का इस्तीफा दे रहे हैं, ऐसे कार्य के लिए सैकड़ों सरकार की कुर्बानी देनी पड़े तब भी यही करेंगे, आज अयोध्या धाम मैं उन्हीं के प्रयासों की परिणित मैं भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, आज भी प्रदेश मैं उनके अनुयायियों की कमी नही है, उनकी मूर्ति का अनावरण जनपद कासगंज के सदर विधायक कासगंज देवेंद्र सिंह राजपूत ,अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा कासगंज के पी सिंह सोलंकी जिला महामंत्री नीरज शर्मा हजारों की संख्या में उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओ ने हवन पूजन कर बड़ी धूमधाम और शिद्द्त के साथ मनाया,
वाईट-- देवेंद्र सिंह राजपूत (सदर विधायक कासगंज )
@samachar24news




एक टिप्पणी भेजें