खेत पर चारा लेने गई वृद्ध महिला की हत्या


चारा लेने गई  वृद्ध महिला का शव मिला सरसों के खेत में



तन पर फटे कपड़े,गले, शरीर पर चोट के निशान मिलने से जताई जा रही हत्या की आशंका



गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के मुहल्ला गोविंदपुरा का मामला



गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए



एंकर ---यूपी के कासगंज में खेत में चारा लेने गई 50 वर्षीय वृद्ध महिला का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला है। मृतका के फटे कपड़े, शरीर पर चोट के निशानों को लेकर स्वजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। स्वजनों से मिली तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के मुहल्ला गोविंदपुरा का है। यहां रहने वाले महेंद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी पुष्पा शुक्रवार की दोपहर दो बजे अपने 17वर्षीय बेटा सोनू के साथ खेत चारा लेने  गई थी। चारा को काटकर पुष्पा ने अपने बेटे से घर भेजा और दुबारा आने की बोला, सोनू दुबारा पहुंचा तो खेत पर नहीं मिली। स्वजनों के साथ सोनू आस पास के खेतों में खोजा, लेकिन वह नहीं मिली।शाम को छह बजे के तकरीबन घर से आधा किलोमीटर दूर सरसों के खेत में पड़ी मिलीं। तन पर पहने हुए कपड़े फटे हुए थे, शरीर पर चोट के निशान थे, गले पर भी निशान मिले थे। जिससे स्वजन गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।मौके पर पहुंची गंजडुंडवारा थाना पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करने में जुटी हुई है।शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्टम ग्रह कासगंज भेज दिया है। स्वजनों से मिली तहरीर के आधार पर घटना तहकीकात करने में लगी है।


वाइट -महेंद्र मृतका का पति।


@samachar24news



Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2