ब्रेकिंग कासगंज
पुलिस ने घटना में शामिल 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
गिरफ्तार आरोपियों में 25 हजार का इनामी आरोपी अरुण भी है शामिल,
स्लग---खबर यूपी के जनपद कासगंज से है जहाँ थाना सिकन्दर पुर वैश्य के प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड़ ग्राम नगला नरपत मैं दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे थे ,उसी समय दौनों पक्षों मैं गोलीबारी होने के कारण प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर के गोली लग गई थी जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पुलिस के ऊपर हमला करने वाले 14 नामजद व 5 अन्य के नाम रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही आरम्भ कर दी है, इसी दौरान कासगंज के एस पी सौरभ दीक्षित को जनपद से हटाकर फिरोजाबाद जनपद मैं तैनात कर दिया गया, घटनाक्रम के अनुसार 4 नामित आरोपियों के विरुद्ध 25 -25हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया, इनाम की घोषणा के कुछ ही घन्टे बाद पुलिस ने 4 नामित आरोपियों को गिरफ्तार करने मैं सफलता पाई है, जिनमें अरुण 25 हज़ार का इनामी गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से 03 तमंचे, 03 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किये हैं।,गिरफ्तार आरोपियों मैं अरुण के अलावा अवधेश विनोद और
रिषिपाल को दबोचा गया है।पुलिस ने आरोपियों को जेलभेज दिया है।,
पकड़े गए आरोपियों के बारे मैं बताते हुए कासगंज के अपरपुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि इस घटना मैं नामित 4 आरोपियों को पकड़ने मैं पुलिस को सफलता मिली है, अन्य नामित आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ को पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वाईट-- जितेंद्र दुबे (अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कासगज )
@samachar24news


एक टिप्पणी भेजें