स्वस्थ रहने के लिये आयुष चिकित्सा पद्धति को जीवन में अपनाने की आवश्यकता: डॉ सीपी शर्मा
नगर के चिकित्सकों की एक बैठक डॉ विजय प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता तथा डॉ जाहिद हुसैन के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में गत वर्षों में संगठन के प्रति लगन और समर्पण को देखते हुए सर्वसम्मति से डॉ सीपी शर्मा को पुनः नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। चिकित्सकों ने डॉ सीपी शर्मा का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नगराध्यक्ष डॉ सीपी शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये आयुष चिकित्सा पद्धति को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास औषधीय पौधे हैं। हम उन्हें पहचाने और उपयोग में लायें।
इस अवसर पर डॉ अरविंद सारस्वत, डॉ जाहिद हुसैन, डॉ नसीम अहमद, डॉ विनय दीक्षित, डॉ के पी सिंह, डॉ दिनेश कौशिक, डॉ विजय गुप्ता, डॉ स्वामी शरण, डॉ सीपी वर्मा, डॉ ललित बघेल, डॉ मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें