अलीगढ़ में अधिवक्ता की हत्या के मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

 अलीगढ़ में अधिवक्ता की हत्या के मामले को लेकर बार एसोसिएशन ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ

 दी बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ की शोक सभा जयप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता एवं ओम प्रकाश गौतम के संचालन में बार एसोसिएशन के प्रांगण में हुई। जिसमें कल 09-08-2023 को अलीगढ़ में अधिवक्ता अब्दुल युगीन की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केम्पस में हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतृप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई ।साथ ही समस्त अधिवक्ता शोकावकाश में समस्त न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रहे। शोक सभा के पश्चात एक ज्ञापन मुख्यमंत्री  के नाम संबोधित करते हुए श्रीमान उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री से मृतक अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। 

ज्ञापन देने वालों में युवराज सिंह चौहान, गौरीशंकर गुप्ता, दिनेश कुमार चौहान, इन्द्र पाल सिंह यादव, नरेश प्रताप सिंह , नरेन्द्र कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, रिसाल सिंह यादव, मोहम्मद सलीम कुरैशी, हुकम सिंह बघेल, रनवीर सिंह, कुंवरपाल सिंह यादव, महेश चन्द्र अंजाना , राजेश कुमार राजपूत, भगवान सिंह, विपन कुमार सिंह, प्रवल प्रताप सिंह बघेल, श्री कृष्ण , ‌महेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह जाटव, विजय उपाध्याय, सुरेश चन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश गोला उमेश चन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार बघेल, इफराक अली बेग, प्रमोद कुमार बघेल रमेश चन्द्र यादव, मनवीर सिंह, समाजप्रिय रत्न आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2