हाईटेंशन विद्युत लाइन से करेंट बम्बा में उतरने से हुई भैंस की मौत
क्षेत्र के गांव ढ़डोली के बम्बा में बिजली के हाई टेंशन विद्युत लाइन से बम्बा में खड़े पोल में बिजली आने से चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई।
हसायन के गांव ढ़डोली के बम्बा पर बबलू खान का पुत्र पशुओं को चराने के लिये ले जा रहा था तभी 33 हजार बोलटेज की लाइन के पोल बम्बा के मध्य में खड़ा था । अचानक फॉल्ट होने पर बिजली लोहे के खम्बे में होकर बम्बे में उतर गयी ओर बिजली की चपेट मे आकर भैंस की मौत हो गयी ओर गनीमत रही कि पशुओं को चराने के लिये ले जा रहा बबलू खान का बेटा बिजली की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। इस मामले की जानकारी राहगीरों ने ज़ब गांव के लोगों को दी तो गांव वालों का तांता लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय पुलिस मोके पर पहुंच गयी।


एक टिप्पणी भेजें