24 विद्युत चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
प्रदेश सरकार के कई निर्देशों के उपरांत विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत बेरनी एवं ईसोली विद्युत स्टेशन के अवर अभियंताओं द्वारा 24 प्राथमिकी दर्ज कराई गई
विद्युत उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश हैं कि विद्युत चोरी को व्यापक स्तर पर रोकने का कार्य किया जाए जिसके चलते आज बेरनी विद्युत स्टेशन प्रभारी कैलाश चंद्र ने गांव कुंजलपुर बछेपुरा रनोसा मैं 19 विद्युत चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई वही इसौली विद्युत स्टेशन के प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा विद्युत चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एसडीओ ने बताया कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा और व्यापक स्तर पर विद्युत चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आवान किया है कि वह विद्युत चोरी को खत्म कर ईमानदारी से कार्य करें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज के साथ-साथ जुर्माने के लिए तैयार रहें


एक टिप्पणी भेजें