कैनाल कोठी मार्ग से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

 कैनाल कोठी मार्ग से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

सिकंदराराऊ

 नगर पालिका परिसर के बराबर बाली गली कैनाल कोठी मार्ग पर एक समुदाय विशेष द्वारा सरकारी मार्ग पर अवैध कब्जा के विरोध में  विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कैनाल कोठी पर स्थिति महादेव मंदिर के सरकारी चकरोड पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में एवं सड़क निर्माण को लोकर ज्ञापन दिया। जिसमें  शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय चकरोड 45 फुट का कागजों में है। किंतु समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अपने प्लाटों की अवैध तरीके नींव भर कर कब्जा कर रखा है। साथ ही चकरोड के दोनों तरफ चकरोड को काट कर अपने अपने खेतों में जोत रखा है। जिससे रास्ते से मंदिर जाने के लिए पवित्र सावन माह में महिलाएं एवम पुरुषों को पूजा करने जाने में दिक्कत होती है। साथ ही ज्ञापन के साथ ही महादेव मंदिर को जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के गस्त की मांग भी की गई।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश महासचिव व किसान नेता निशांत चौहान राष्ट्रवादी ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर कैनाल कोठी रोड को कब्जा मुक्त नहीं किया गया तो सभी लोग धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।

भाजपा कोषाध्य पंकज गुप्ता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा है। सरकार की मंशा है कि जो सरकारी मार्गों पर कब्जे कर रखे हैं उन्हें कब्जा मुक्त किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में जयपाल सिंह चौहान, मनोज वर्मा, उदय ठाकुर, भानु सक्सेना, विशाल पुंढीर, अमित जैन, अभिशेष राजा जी, आशुतोष राठौर, हर्षित चौहान, पवन वार्ष्णेय, साजन कुमार, सुंदरम ठाकुर, अभिषेक वार्ष्णेय, सुमित शर्मा एड., आलोक यादव, सौरव यादव, संतोष वघेल, भूपेंद्र यादव, मोनू माहेश्वरी, दीपक पंडित, भोला पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2