सिकंदराराऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों का सराहनीय कार्य देखने को नजर आया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर एवं फार्मेसिस्ट अपनी मौजूदगी में आए हुए मरीजों का सकुशल तरीके से उपचार एवं देखरेख में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। इसी श्रंखला में आज 7 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखा गया तो दूरदराज से आए हुए मरीजों को डॉक्टरों द्वारा सकुशल तरीके से उपचार दिया जा रहा है। जिसमें बुखार, पैर की चोट एवं शरीर में होने वाली खुजली जैसे बीमारियों से निजात दिलाने के लिए मरीजों को डॉक्टरों द्वारा देखा गया। इस कार्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए मरीजों से बात की गई तो मरीजों ने डॉक्टरों द्वारा मरीज को देखे जाने और उपचार दिए जाने वाले कार्य की बहुत प्रशंसा की।


एक टिप्पणी भेजें