आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित 9 अगस्त से कराएंगे श्रीमद् भागवत कथा का रसपान

 आचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित 9 अगस्त से कराएंगे श्रीमद् भागवत कथा का रसपान

सिकंदराराऊ

 श्री मंदिर राधाकृष्ण बगिया बारहसैनी के प्रांगण में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा । 9 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी स्थित श्री बांके बिहारी  इस्कॉन मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कथा प्रांगण में पहुंचकर संपन्न होगी। वहीं दोपहर 2:00 बजे पूजा अर्चना करके कथा का शुभारंभ किया जाएगा । भागवत प्रेमियों को श्रीमद् भागवत की अमृत कथा का रसपान भागवताचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित द्वारा कराया जाएगा।  12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 13 अगस्त को गिर्राज पूजन एवं 14 अगस्त को रुक्मणी विवाह तथा 15 अगस्त को सुदामा चरित्र की कथा होगी। 

यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक अशोक कुमार गुप्ता ,संतोष गुप्ता, अनिल गुप्ता ,सुनील गुप्ता, सुशील कुमार एवं अरविंद गुप्ता  ने देते हुए समस्त धर्म प्रेमियों से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2