जातीयता का बंधन तोड़कर 71 किलो गंगाजल लाकर चढ़ाई कर

 जातीयता का बंधन तोड़कर 71 किलो गंगाजल लाकर चढ़ाई कर

जलेसर

विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव सराय नीम के 50 युवकों ने  जाति बंधन तोड़ कर संयुक्त रूप से चार कलश में 71 किलोग्राम गंगाजल लाकर भोलेनाथ पर चढ़ाई कावर

गौरतलब हो कि मौजूदा समय में हिंदुओं में जाति वर्ग का भेदभाव सर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते भेदभाव का बोलबाला है लेकिन छठवे  सोमवार को सराय नीम के युवाओं ने मिटाते हुए एकजुटु ता दिखाते हुए सोरों गंगा घाट से कावर लाए और भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाया जिसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है कि यहां पर न कोई ऊंची जात का है ना कोई नीची जात का सभी सनातनी हिंदू हैं और भगवान भोलेनाथ के भक्ति सभी मिलकर एकजुठता दिखाएंगे सनातन धर्म को आगे बढ़ाएंगे

कावर लाने वालों में विजय कुमार वार्ष्णेय प्रमोद कुमार वर्मा डॉक्टर संजीव विश्वास आशीष जाटव वीरपाल चौधरी प्रेमपाल दिवाकर गोपाल माहोर सुभाष जाटव सुनील जाटव शिवम वर्मा कर्मवीर दिवाकर विनय कुमार वार्ष्णेय निक्की रिंकू दिवाकर विशाल जाटव सतीश दिवाकर शिवम वार्ष्णेय आदि प्रमुख थे

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2