कासगंज के पास कार की टक्कर से एक कांवरिया की मौत ,दो घायल

 कासगंज के पास कार की टक्कर से एक कांवरिया की मौत ,दो घायल

सिकंद्राराऊ 

कावड़ लेने जा रहे तीन युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए । युवक की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया । 

थाना क्षेत्र के गांव सराय के रहने वाले सुधीर पुत्र सुरेश चंद्र उम्र 25 साल जो कि अपनी साथियों के काफिले के साथ सोरों जी घाट पर कावड़ जल  लेने के लिए जा रहे थे जब सुधीर और उनके साथियों का काफिला जिला कासगंज नदरई के समीप पहुंचा तो एक कार ने सुधीर और उनके साथियों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर सुधीर और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए । यह मंजर देख काफिले के सभी साथियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया l तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना कर मौके पर बुला लिया गया जिसमें सुधीर की हालात ज्यादा गंभीर देखते हुए तत्काल आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए परंतु अलीगढ़ पहुंचते पहुंचते सुधीर की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया l बताया जाता है कि दो घायल साथियों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जिनका उपचार जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2